Spain possibility in world Cup is very high. Spain who won their last world cup in 2010, failed in 2014 brazil. This time team is balanced and players are in great form. Andre Iniesta is going to play his last world Cup. Thus, Captain Ramos will aim to give him best farewell after winning world cup.
फीफा विश्व कप शुरू होने में बस दो हफ्ते ही रह गए हैं. ब्राजील के बाद अब फुटबॉल का सबसे बड़ा मेला रूस में लगने जा रहा है. फुटबॉल प्रेमी बेसब्री से विश्वकप के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. स्पेन को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सितारों से सजी स्पेन टीम को ग्रुप बी में रखा गया है. इस ग्रुप में स्पेन को क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. वहीं, मोरोक्को और ईरान ने भी विश्व कप के लिए कमर कस ली है. 15 जून को स्पेन का पहला मुकाबला पुर्तगाल से है. इसके बाद टीम 20 और 25 जून को ईरान और मोरोक्को से भिड़ने वाली है.